राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने गये युवक की इलाज के दौरान गुरूवार की दोपहर मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख अस्पताल के सभी स्टाफ अस्पताल से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्थित सहारा नाम के प्राइवेट नर्सिंग होम का है जहा संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलियावां गाँव के रहने वाले अनुज पुत्र स्व. मक्खन लाल उम्र 35 वर्ष को उसके परिजनों ने मूरतगंज कस्बा स्थित सहारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जिसका हाइड्रोशील का आपरेशन हो रहा था। परिजनों के अनुसार गुरूवार को गलत ढंग से हुए इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की। उक्त सम्बंध में सीएमओ संजय कुमार का कहना है कि अस्पताल में इलाज़ के दौरान युवक की मौत हुई है इसके लिए जांच कमेटी गठित की गयी। कमेटी जो रिपोर्ट देगी। आगे की कार्यवाही की जायेगी।























































































































































































































































































































































































































































