
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : राजकीय कृषि महाविद्यालय जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शासन ने महाविद्यालय के लिए तीन करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति आनंद कुमार सिंह ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाकात की।
विश्वविद्यालय के डीन सीएल मौर्या के अनुसार आगामी शैक्षणिक सत्र से कृषि स्नातक की कक्षाएं शुरू होंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद इस मामले को प्राथमिकता दी। अब स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
महाविद्यालय को 2015 में मंजूरी मिली थी। 2019 में इसका लोकार्पण हुआ। लेकिन संबद्धता के लिए आवश्यक 30 हेक्टेयर भूमि की शर्त पूरी न होने के कारण संचालन रुका रहा। जिलाधिकारी के प्रयासों से यह समस्या अब हल हो गई है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कुलपति और डीन को श्री अन्न पोषण पोटली भेंट की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. नंद किशोर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।