Bahujan Jodo Yatra was taken out in Sandila

संडीला (हरदोई ):बहुजन अधिकार मोर्चा के माध्यम से बहुजन जोड़ो यात्रा का चतुर्थ चरण सम्पन्न हुवा संडीला अम्बेडकर पार्क से बेगमगंज अम्बेडकर पार्क तक जिसका नेतृत्व कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा इंजी सरोज कुमार गौतम जी ओर आयोजक कर रहे संडीला तहसील अध्यक्ष आशीष कुमार भारती प्रदेश सचिव राज गौतम के द्वारा सेकंड़ो कार्यकर्त्ता की गरिमा मय उपस्थित में यात्रा पारम्भ हुई जिसका मुख्य उद्देश्य बहुजन नेता साथ में आओ और मिशन 2027 में अपनी सरकार बनाओ और संविधान के मौलिक अधिकारों को जानना और समता मूलक समाज विकसित करना अपने अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ना और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की ये यात्राएं 19 ब्लॉको में की जाएंगी जो लगा तार चल रही हैँ और चलती रहेंगी इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष आकाश आज़ाद, प्रदेश प्रभारी अनुपन कुमार, प्रदेश सलाहकार अध्यक्ष मुन्ना लाल जिला अध्यक्ष अजय गौतम, जिला प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, जिला महासचिव पिंटू गौतम, संडीला विधानसभा अध्यक्ष प्रवीन कुमार आर्य, सुधीर, विमल गौतम,लगभग 200 लोग अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *