Bittu Patel became a support for destitute children, providing financial assistance and ration materials.
  • October 16, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : गोला विधानसभा के ग्राम बेचे पुरवा में मां-बाप की मृत्यु से बेसहारा हुए तीन बच्चों की मदद के लिए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं सत्यवती पटेल महाविद्यालय समेत कई स्कूलों के संचालक ब्रजस्वरूप पटेल उर्फ बीटू पटेल आगे आए हैं। बिजुआ के बेचेपुरवा निवासी रामनरेश की मौत पांच साल पूर्व करंट लगने से हुई थी, जबकि उनकी पत्नी सुनील देवी की मृत्यु बीमारी के चलते हाल ही में हो गई। इस दंपति की 13 वर्षीय पुत्री प्रियंका, 9 वर्षीय पुत्र अमित और 7 वर्षीय पुत्री शिवानी बेसहारा हो गए। बच्चों के पास उनके पिता की मात्र दो बीघा जमीन ही सहारा बची है, लेकिन वह भी शारदा नदी के कटान में बेकार हो चुकी है। बच्चों के बेसहारा होने की सूचना पर बीटू पटेल अपनी टीम के साथ पीड़ित बच्चों के पास पहुंचे और उनका हाल जाना। बीटू पटेल ने बच्चों को पांच हजार रुपये नगद धनराशि, राशन सामग्री, आटा, चावल, तेल, दाल, दो कम्बल आदि सामान प्रदान किए। बच्चों से बात करके हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बीटू पटेल ने कहा, जरूरतमंद पीड़ित जनों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हम इन बच्चों की हर संभव मदद करेंगे। इस मौके पर आशीष वर्मा, अमन यादव, राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *