CMS celebrates Shubhanshu's historic space flight, moments of pride and inspiration seen in 'Watch Party'!
  • June 9, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क लखनऊ : भारत के गौरव, लखनऊ के लाल और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उड़ान को लेकर लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) में उत्सव का माहौल है। मंगलवार 10 जून को शुभांशु के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरने की ऐतिहासिक घड़ी को सीधा देखने के लिए सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में एक भव्य ‘वॉच पार्टी – व्योमनाइट’ का आयोजन किया जा रहा है।

इस मौके पर शुभांशु के माता-पिता, परिवारजन, सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं लखनऊ के गणमान्य नागरिक इस गौरवमयी पल के साक्षी बनेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़े LED स्क्रीन पर किया जाएगा।

‘व्योम नाइट’ की खास बातें:

  • नासा/एक्सिओम के कमांड सेंटर से लाइव लॉन्च का सीधा प्रसारण
  • आई.एस.एस. की रीयल टाइम एक्टिविटीज़ की झलक
  • अंतरिक्ष पर आधारित प्रदर्शनियाँ, 3D मॉडल्स, रॉकेट शो, और स्पेस क्राफ्ट एक्टिविटीज़
  • छात्रों को अंतरिक्ष अभियानों पर विशेषज्ञों से सीधी बातचीत का अवसर

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स प्रमुख ऋषि खन्ना ने बताया कि यह आयोजन छात्रों में प्रेरणा, वैज्ञानिक सोच और राष्ट्र गौरव की भावना पैदा करेगा। इस पूरे आयोजन का प्रसारण सी.एम.एस. के यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा।

शुभांशु का मिशन:
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन-9 रॉकेट के ज़रिए अंतरिक्ष के लिए 10 जून की रात 5:52 बजे उड़ान भरेंगे। 14 दिनों तक वे आई.एस.एस. पर रहकर विभिन्न अनुसंधान कार्यों को अंजाम देंगे।
शुभांशु भारत के गगनयान कार्यक्रम के पहले अंतरिक्ष यात्री दल का हिस्सा भी रह चुके हैं।

शुभांशु की शिक्षा नर्सरी से 12वीं तक सी.एम.एस. लखनऊ में हुई, फिर उन्होंने एन.डी.ए. से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनकी इस कामयाबी पर पूरा शहर गर्वित है और देश को मिला है एक और सितारा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *