राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने पिता और बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया। दीपिका ने पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (पीएसबी) की शुरुआत की है, जिसका मकसद पूरे देश में बैडमिंटन को बढ़ावा देना है। 10 जून 2025 को दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण के जन्मदिन पर पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन की शुरुआत की है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा-मैंने बचपन में बैडमिंटन खेला और जाना कि यह खेल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से कितना बदलाव लाता है। पीएसबी के जरिए हम बैडमिंटन का आनंद और अनुशासन हर किसी तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने अपने पिता की तारीफ करते हुए कहा-पापा, आपका बैडमिंटन के प्रति जुनून बेमिसाल है। 70 साल की उम्र में भी आप इस खेल के लिए जीते हैं। हम आपके सपने को सच करने के लिए प्रतिबद्ध हैंरू बैडमिंटन फॉर ऑल! पीएसबी ने पहले साल में ही 18 शहरों में 75 ग्रासरूट कोचिंग सेंटर्स खोले हैं। इनमें बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नासिक, मैसूर, पानीपत, देहरादून, उदयपुर, कोयंबटूर, सांगली और सूरत जैसे शहर शामिल हैं। दीपिका इस स्कूल की फाउंडर हैं जबकि प्रकाश पादुकोण सलाहकार और मेंटर की भूमिका निभाएंगे। पीएसबी का लक्ष्य 2025 के आखिर तक 100 सेंटर्स और 2027 तक 250 सेंटर्स खोलना है ताकि बैडमिंटन को हर वर्ग तक पहुंचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *