
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क लखनऊ। लखनऊ के वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी हरीशंकर धीमान का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नया खेड़ा मजरा हरिहरपुर पटसा में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मोहनलालगंज के पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हरीशंकर धीमान का जीवन लोकतंत्र के लिए संघर्ष और जनसेवा की मिसाल रहा है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अनूप कुमार लेखपाल दीपक द्विवेदी और निगोहां कार्यवाहक थाना अध्यक्ष अमित वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। धीमान के परिवार में पत्नी प्रेमा देवी, तीन पुत्र रमेश प्रसाद, हरिराम, ब्रजकिशोर और पुत्री कलावती हैं। अंतिम संस्कार में कई लोकतंत्र सेनानी, समाजसेवी और स्थानीय गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने उनके लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।