
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देने वाले महान संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कैम्प कार्यालय, 7-कालिदास मार्ग पर संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार हर योजना में संत रविदास की भावनाओं को साकार कर रही है।
उन्होंने संत रविदास के प्रेरणादायक विचार दोहराते हुए कहा –
“प्रभु जी, तुम दीपक हम बाती, जाकी जोति बरै दिन राती…!”
संत रविदास जाति प्रथा के उन्मूलन और समानता के पक्षधर थे। उन्होंने सभी के बुनियादी मानवाधिकार की बात की थी। उनके द्वारा गाए गए दोहों और पदों ने समाज को नई दिशा दी।
“ऐसा चाहूँ राज मैं, जहाँ मिलै सबन को अन्न…!”
इस दोहे का जिक्र करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि संत रविदास एक ऐसे समाज की कल्पना करते थे, जहां सभी को समान अधिकार मिले, कोई भूखा न रहे और सबको सम्मान मिले।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। हर गरीब को पक्का मकान, शौचालय, सड़क, बिजली, पानी और मुफ्त राशन जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार के हर कदम में संत रविदास के विचारों को आत्मसात किया गया है।