राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर धौरहरा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशों के अंतर्गत संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों छात्र, युवा और पुलिसकर्मी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह ठीक 9 बजे क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह के निर्देशन व थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे के नेतृत्व में किया गया। पुलिस बल, विद्यार्थियों और युवाओं के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकली यह पदयात्रा लगभग दो किलोमीटर तक चली। देशभक्ति गीतों के साथ कदमताल करते प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संकल्प दोहराया।नगर क्षेत्र में इस आयोजन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। राहगीर और स्थानीय नागरिक भी इस दौड़ के साथ स्वप्रेरणा से जुड़ते दिखाई दिए। दौड़ के समापन पर सभी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य युवाओं में एकजुटता, देशप्रेम और सामुदायिक सद्भाव की भावना को प्रबल करना है। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्क व्यवस्था दिखाई दी। इस मौके पर विद्यालयों के शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर के सम्मानित नागरिक भी मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

































































































































































































































































































































































































































































