Employment Kumbh in Mau: 1277 candidates got job opportunity
  • February 16, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क मऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास पर मऊ पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री ने गाजीपुर तिराहे स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में वृहद रोजगार महाकुंभ मेले का शुभारंभ किया।

पूर्व सरकारों पर निशाना

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकारों में नकल की व्यवस्था ने यूपी के युवाओं को 100 साल पीछे कर दिया। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को नकल से दूर रखकर उन्हें तकनीकी शिक्षा में निपुण बनाएं

रोजगार कुम्भ में 1277 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

इस रोजगार मेले में देशभर की 27 नामी कंपनियों ने भाग लिया। 3745 अभ्यर्थियों में से 1277 युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार चयनित किया गया

  • सुजलान लि० – 164
  • विजन इंडिया प्रा० लि० – 178
  • क्वेश कार्प लि० – 65
  • गीगा कार्पसोल लि० – 192
  • गुडविल इंडिया लि० – 166
  • न्यू जीवनदीप – 71
  • सुजुकी मोटर गुरुग्राम – 92

5,000 पदों के लिए भर्तियां, 12,000 से 45,000 रुपये तक वेतन

रोजगार मेले में टेक्नीशियन, असेम्बली ऑपरेटर, सुपरवाइजर, प्रोडक्शन एसोसिएट, रोडवेज बस ड्राइवर और स्टोरकीपर जैसे पदों पर भर्ती की गई। योग्यता के अनुसार हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों को मौका दिया गया

मंत्री ने खुद वितरित किए नियुक्ति पत्र

मंत्री ए.के. शर्मा ने 10 चयनित अभ्यर्थियों को स्वयं नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनमें शाहजहाँ खातून, अंशू चौहान, जानकी, नीलम कुमारी, सौरभ कुमार, मनोज कुमार, विपिन कुमार, अभय प्रजापति, प्रेम शंकर यादव और अंचल कुमार शामिल रहे।

औद्योगिक पार्क और रोजगार के नए अवसर

मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि मऊ के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए औद्योगिक पार्क और रोजगार मेले जैसे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों और उनके माता-पिता को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

बजट संगोष्ठी में हुई चर्चा

रोजगार मेले के बाद मंत्री नगर पालिका कम्युनिटी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय बजट संगोष्ठी में भाग लिया और प्रेसवार्ता को संबोधित किया

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, अखिलेश तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *