Even after 13 days, Neemgaon police are empty handed in the shooting case.
  • October 31, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : जिले के अंतर्गत थाना नीमगांव क्षेत्र के लाल्हनपुर गांव में युवक को गोली मारने की घटना को 13 दिन बीत चुके हैं,लेकिन पुलिस अब तक हमलावरों तक नहीं पहुंच सकी है,घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की थी,पर अभी न तो कोई गिरफ्तारी हुई और न ही किसी का कोई सुराग मिल सका, नीमगांव थाना पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही हैं। पीड़ित के भाई परमजीत ने दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई नवनेश विगत शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान के पास बैठा था,तभी एक बाइक पर सवार दो युवक और एक महिला वहां पहुंचे। उन्होंने नवनेश को बुलाया और पास आते ही गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस को मौके से तमंचा और कारतूस मिले थे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार मौर्य  ने बताया कि सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है,आरोपियों की पहचान की जा रही है,जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *