Gola's daughter Bandhan Kashyap selected in Uttar Pradesh team
  • October 19, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  खीरी : जनपद लखीमपुर खीरी के गोला नगर क्षेत्र के ग्राम जहानपुर की बेटी बंधन कश्यप ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय सेपकटाकरा चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश महिला टीम में स्थान बनाया है। यह पहला अवसर है जब लखीमपुर खीरी जिले से किसी महिला खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय स्तर की टीम में हुआ है।

एसोसिएशन के महासचिव एवं पूर्व आईटीबीपी अधिकारी तान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बंधन कश्यप, पुत्री राजकुमार कश्यप, ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 35वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला सेपकटाकरा चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम में जगह बनाई है, जो जिले व क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम में महिला और पुरुष वर्ग के कुल 23 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें गोला देहात जहानपुर निवासी खेम सिंह को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो क्षेत्र के लिए एक और सम्मान की बात है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन गोवा के मडगांव में 22 से 27 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा, जिसमें देश के 24 से 27 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में रेगू, कोर और डबल्स इवेंट में महिला एवं पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।

बंधन कश्यप के चयन पर खेल प्रेमियों, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *