
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : जलालाबाद—जनपद शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तहसील सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव ने की। सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में तहसील में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें लेखपाल खुशबू गंगवार, सुष्मिता त्रिपाठी, निशु, दिव्या और लिपिक रजनी शामिल रहीं।
एसडीएम दुर्गेश यादव ने अपने संबोधन में महिलाओं के अधिकारों और सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं शिक्षा, राजनीति, विज्ञान और खेल समेत हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और वे भविष्य का निर्माण कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं से समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम में तहसीलदार पैगाम हैदर, नायब तहसीलदार रोहित कटियार और लेखपाल रजनीश कुमार, अजीत कुमार सिंह, संदीप कुमार, सुशील शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।