Horrific bus accident on Outer Ring Road, five people died tragically

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ: बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस गुरुवार तड़के सुबह आउटर रिंग रोड पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। मोहनलालगंज के पास बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री बस में सो रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के गियर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस को रिंग रोड के हरिकंश गढ़ी ओवरब्रिज पर रोककर खुद जान बचाकर मौके से भाग निकले, जबकि यात्री अंदर फंसे रह गए। बस से धुआं और चिंगारी निकलते देख चारों ओर चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने गेट और खिड़कियां तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई।

हालांकि, इस भीषण हादसे में दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई-बहन — 2 साल की साक्षी और 4 साल का देवराज, उनकी मां सोनी (26), नानी लखी देवी (60) और एक अन्य युवक मधुसूदन (19) शामिल हैं। सभी आग की लपटों में फंसकर बस के अंदर ही जिंदा जल गए।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कुछ अन्य यात्री भी झुलस गए और कुछ भगदड़ में घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मृतक बच्चों के पिता रामबालक की शिकायत पर ड्राइवर, कंडक्टर और बस मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *