राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ: हरदोई के ब्लॉक साण्डी में ग्राम गुर्रा के नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक राष्ट्र, एक चुनाव पर परिचर्चा व शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद के प्रभारी मंत्री एवं समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने किया।इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से युवाओं में शिक्षा एवं देश प्रेम की भावना जागेगी और देश की आर्थिक स्थिति बढ़ने से देश का विकास तेजी से होगा। प्रदेश सरकार प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद की हर संभव मदद कर रही है और अपराध व अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया। मंत्री ने ब्लाक साण्डी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 12 गांवों के विकास कार्यो के शिलापट से पर्दा हटाकर लोकापर्ण किया तथा ब्लाक परिसर में नव निर्मित कॉनफ्रेन्स हॉल का फीता काट कर अनावरण किया एवं ब्लाक सभागार में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया।गोष्ठी में विद्यालय की एक छोटी छात्रा द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों एवं राज्यों के नाम सुनाने पर छात्रा को आर्शीवाद देते हुए कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा की अलख तेजी से जाग रही है और नवनिहाल व युवाओं का रूझान शिक्षा के प्रति तेजी से बढ़ रहा है जो आने वाले समय में देश की ताकत बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *