Inspector and woman constable engaged in security got injured after falling from bike

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जनपद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण की सुरक्षा में बाइक से जा रहे दरोगा व महिला आरक्षी गिरकर घायल हो गए। सामने से आ रहे पिकअप डाला का टायर फटने से ये दुर्घटना हुई। थाना क्षेत्र के बिल्हौर कटरा मार्ग ग्राम शेखनपुर के निकट सामने से आ रहे पिकअप डाला का टायर फट गया। डाला अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर आ गया। बाइक से जा रहे उपनिरीक्षक शुभम सिंह व महिला आरक्षी अनीता दुबे बाइक से गिर गए। पीछे से सरकारी गाड़ी से सांडी में मंत्री के कार्यक्रम को जा रहे मल्लावां थानाध्यक्ष बालेन्द्र मिश्र ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्रभारी मंत्री की सुरक्षा में डियूटी जा रहे थे। शुभम सिंह के घुटने व कंधे में तथा आरती दुबे के सिर व कंधे में चोटे आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *