
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में शाहजहांपुर के पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया। चक्का जाम किया और पैदल मार्च निकाला। पत्रकारों की मांग है कि हत्या करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया। जाए साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून की भी मांग की गई। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर हत्यारों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो फिर पत्रकार उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। दरअसल सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े 4 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या के बाद शाहजहांपुर में पत्रकारों में भारी रोष है। आज जिले भर के पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया और सुदामा चौराहे पर चक्का जाम किया। इसके बाद सभी पत्रकार नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को सौप है। ज्ञापन के जरिए पत्रकारों ने मांग की है कि पत्रकार की हत्या करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए। ताकि एक ठोस संदेश अपराधियों के बीच में जाए। इसके अलावा पत्रकार के परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा देने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई पत्रकारों का कहना है प्रदेश और देश में सच्चाई दिखाने वाले पत्रकारों की जान खतरे में है। ऐसे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना बेहद जरूरी है। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी हत्यारो की गिरफ्तारी नहीं की गई और परिवार को आर्थिक मुआवजा नहीं दिया गया तो यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। और सबसे बड़ा आंदोलन शहीदों की नगरी शाहजहांपुर से शुरू होगा और देश के कोने कोने तक जायेगा।