
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क जौनपुर : जनपद की नवगठित समाज सेवी संस्था मुरली फाउंडेशन जौनपुर ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित मेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ के साथ शक्रमण्डी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में लगभग 100 से ज्यादा मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया । शिविर में उपस्थित मेदान्ता समूह के डॉक्टर हिमांशु पांडेय जी ने हृदय रोग व लिवर रोग से पीड़ित अनेक मरीजों की ई सी जी व अन्य जांचे निशुल्क करा उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श दिया । इस अवसर पर मेदान्ता समूह के कोर्डिनेटर श्री अजित पांडेय जी ने बताया कि मेदान्ता समूह मुरली फाउंडेशन जौनपुर के विचारधारा से काफी प्रभावित है और मुरली फाउंडेशन जौनपुर के साथ रियायिति दरों पर विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं को देने हेतु प्रतिबद्ध है व एक एम ओ यू पर सहमति हुई है जिसके अंतर्गत अगले 2 वर्षों तक इस प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श मुरली फाउंडेशन जौनपुर को प्रदत स्वास्थ्य कार्ड के जरिये आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाएगा। इस अवसर पर मुरली फाउंडेशन जौनपुर के संस्थापक अध्यक्ष श्री अमित कुमार पांडेय जी शिविर के सफल आयोजन हेतु सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक श्री मनीष चंद्रा जी के प्रति आभार व्यक्त किया और सम्मानित किया । सचिव श्री अजय कुमार सिंह जी ने बताया इस शिविर की उल्लेखनीय विशेषता यह रही की जनपद जौनपुर में प्रथम बार इस तरीके के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जहाँ मरीजों के हित का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य कार्ड की व्यवस्था की गयी हो । सेंट जेवियर्स स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुनीता चन्द्रा जी द्वारा मेदान्ता समूह से आए डॉक्टर हिमांशु पांडेय जी को अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष सी ए सूजीत अग्रहरि जी ने उपस्थित जनमानस का आभार व्यक्त किया व शिविर का सफल संचालन श्री संजय जायसवाल जी ने किया । शिबिर में श्री अतुल जायसवाल, पंकज सिंह जी , अवधेश गिरी जी व कृष्ण कुमार मिश्र समेत दुर्गेश तिवारी ,शिवांशु श्रीवास्तव अनिल मौर्य नीरज श्रीवास्तव इत्यादि ने जबरदस्त सहभागिता प्रदर्शित की व शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया ।