Kothawan development block employee Ramchandra Verma dies of heart attack, village plunges into silence
  • October 30, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :  बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेलवार खेड़ा मजरा कोरोकला निवासी रामचंद्र वर्मा (42 वर्ष) पुत्र स्व. रामबक्स का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें सीएचसी कोथावां ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। चिकित्सक ने प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक को मृत्यु का कारण बताया है। कोतवाल ओम प्रकाश सरोज ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, मृतक रामचंद्र वर्मा विकास खंड कोथावां में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। आज सुबह उन्होंने पत्नी सुमन वर्मा से सीने में दर्द की शिकायत की और आराम करने के लिए लेट गए। हालत बिगड़ने पर पत्नी ने परिजनों को सूचना दी और उन्हें तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामचंद्र अपने पीछे पत्नी सुमन, बड़ी बेटी पूर्णिमा वर्मा (18), दूसरी बेटी सारिका (15) और बेटे आयुष (11) को छोड़ गए हैं।

खंड विकास अधिकारी कोथावां सुरेंद्र सिंह राणा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “रामचंद्र बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, उनकी सभी से अच्छी बनती थी। सुबह उनकी मौत की खबर सुनकर विश्वास नहीं हुआ।” सीएचसी पर उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही खंड विकास कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सहित कई सहकर्मी मौजूद रहे और सभी ने गहरा शोक प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *