Meeting held at DCM Sugar Mill's regional office Hariyali

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  हरदोई :: हरियावां चीनी मिल के पिहानी क्षेत्रीय कार्यालय “हरियाली” में आज डीसीएम शुगर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सीईओ श्री आर.एल. टामक, सीओओ श्री आशुतोष त्रिपाठी, इकाई प्रमुख श्री प्रदीप त्यागी, महाप्रबंधक (गन्ना) श्री संदीप सिंह एवं कॉर्पोरेट केन टीम हेड श्री आरजू जैदी उपस्थित रहे।

बैठक में मिल के सभी आरएच, जेडएच तथा फील्ड स्टाफ के साथ संवाद किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले फील्ड मैनेजरों (एफएम) को “गन्ना आपूर्ति नायक” सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा ग्राम बिलहरी एवं कुइयां में उच्च उपज वाले गन्ना प्लॉट का निरीक्षण भी किया गया। सीईओ श्री टामक ने गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को हर संभव सहायता एवं तकनीकी मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र के छह किसानों को एफडीपीए मशीन की प्रतीकात्मक चाबी भेंट कर अधिक उपज के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

अंत में, सभी किसानों से अपील की गई कि वे इस समय गन्ने की फसल में सिंचाई, निराई-गुड़ाई, संतुलित खाद एवं एनपीके के 2-3 फोलियर स्प्रे का प्रयोग अवश्य करें, जिससे पैदावार में वृद्धि हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *