राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : सरदार पटेल स्मारक इण्टर कालेज में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को रन फोर युनिटी मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्य शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एकता और सौहार्द का संदेश फैलाना था। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जसरनलाल और स्टाफ के सदस्यों विकास वर्मा, प्रवेश वर्मा, और महेन्द्र प्रताप की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। पुलिस विभाग की ओर से थानाध्यक्ष श्री सुनील मलिक, उप निरीक्षक श्री विनोद कुमार, उप निरीक्षक श्री हेमन्त कटियार, और अन्य पुलिस कर्मी जैसे हे०का० दीपक वर्मा, का० कन्हैया तेजयान, का० प्रेमशंकर, म०का० कोमल, म०का० रजनी शर्मा, म०का० ऋतु शर्मा, और म०का० रीना कुमार आदि उपस्थित थे। रन फोर युनिटी मार्च के माध्यम से छात्रों और स्टाफ ने एकता और सौहार्द का संदेश दिया और समाज में अमन और शांति बनाए रखने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया।























































































































































































































































































































































































































































