“Message of Unity, in the name of Sardar Patel” – Inspirational Mini ICOP Program organized on National Unity Day
  • October 31, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क प्रयागराज : “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा सम्राट अशोक महान उच्च माध्यमिक विद्यालय, सम्राट चौराहा मथुरा उर्फ परंदीह (पन्ने), गारापुर, प्रयागराज में “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व” विषय पर एक प्रेरणादायी मिनी आईसीओपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन बालमुकुन्द सिंह, सुनील कुमार एवं हरीलाल (केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रयागराज) ने किया, जबकि कार्यक्रम के क्रियान्वयन में मेसर्स एन.ए. मीडिया एजेंसी का सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एकता दौड़, रैली, समूह चर्चा, व्याख्यान, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिता जैसे विविध आयोजन हुए। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश श्याम कुशवाहा ने अपने संबोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और राष्ट्र की एकता-अखंडता में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। विद्यालय के निदेशक संजय सम्राट ने कहा कि “सरदार पटेल के एकता और अखंडता के संदेश को बच्चों तक पहुँचाना ही आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।”

मुख्य वक्ता डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि “देश तभी प्रगति करेगा जब राष्ट्रीय एकता और भाईचारा बना रहेगा।” लगभग 200 छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम जीवंत और प्रेरक बन गया। कार्यक्रम में कठपुतली और जादूगर प्रस्तुति ने भी एकता और सद्भाव का संदेश रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।

इस प्रकार, “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आयोजित यह मिनी आईसीओपी कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और सद्भाव की भावना को सशक्त करने में अत्यंत सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *