MLA Ashish Singh inaugurated the 140th Ramlila in Bhagwantnagar Mallawan.
  • October 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : मल्लावां हरदोई द्वारा आयोजित 140 वें श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक माननीय आशीष कुमार सिंह आशू  ने भगवान नारायण, देवी लक्ष्मी जी, हनुमान जी, रामायण एवं व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया। साथ में विशिष्ट अतिथि विपिन द्विवेदी , बृजेश अवस्थी   सतीश मिश्रा, आशीष कुमार अग्निहोत्री अनुज मिश्रा  प्रदीप त्रिवेदी अम्बेश तिवारी  राकेश द्विवेदी रहे।

समिति द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात श्री बांके बिहारी लीला संस्थान के मण्डलाधीष श्री मिथलेश पाण्डेय  के  निर्देशन में नारद मोह की  सुंदर प्रस्तुति की जिसका उपस्थित दर्शकों ने दृश्यावलोकन कर आनन्दित हुए।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष  रमाकांत मिश्र  रम्मी दादा, संरक्षक सुरेश कुमार पांडेय उपाध्यक्ष  चंद्रशेखर शुक्ला अशोक कुमार दीक्षित महामंत्री  भास्कर मिश्र कोषाध्यक्ष  श्याम नारायण वर्मा आय व्यय निरीक्षक विनोद कुमार स्वर्णकार मंत्री  दीपांशु सोनी तेज सिंह राठौर रामपाल दिवाकर अनुज कुमार उदय नारायण वर्मा मधुरेश तिवारी सुभाष चन्द्र सहित सभी पदाधिकारीगण एवं सहयोगी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *