
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य अब जुड़वा बच्चों की मां बनने के बाद जिंदगी के नए फेज को एंजॉय कर रही हैं। लेकिन, बच्चों से थोड़ा समय निकालकर अब एक्ट्रेस अपने गर्ल गैंग के साथ लंच डेट पर गईं। हमेशा ही अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लोगों का दिल जीतने वाली 37 साल की श्रद्धा यहां वेस्टर्न लुक में नजर आईं। इस फ्रेंड डे आउट के लिए एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की बॉडीकॉन ड्रेस को सिलेक्ट किया जिसमें उनका अंदाज ग्लैमर से भरपूर लगा। ऑरेंज कलर की इस ड्रेस को स्ट्रैपी स्लीव्स के साथ अटैच किया गया जिसकी डीप स्क्वायर नेकलाइन को हल्का काउल इफेक्ट दिया जो इसे क्लासी टच दे रहा है। जूलरी की बात करें तो श्रद्धा ने इसे एकदम मिनिमल रखा। हाथ में ब्रेसलेट और वेडिंग रिंग के अलावा हसीना ने हूप्स ईयररिंग्स पहने और स्ट्रैपी सिल्वर शाइनी हील्स के साथ इसे पूरा किया। श्रद्धा की ड्रेस में भले ही ज्यादा एलिमेंट्स न हो लेकिन उन्होंने लग्जरी ब्रांड स्वनपे टनपजजवद का बैग इसके साथ कैरी करके लुक को क्लासी बना दिया। नेहा धूपिया ने दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट वाली डिमांड को ठहराया जायज, कहा-न्यू मॉम्स को सपोर्ट की जरूरत होती, लेकिन उन्हें साइड बबॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्पिरिट में लिमिटेड शिफ्ट टाइमिंग वाली डिमांड को लेकर खूब सुर्खियों में आई थीं। उनकी इस डिमांड का फिल्म मेकर मणिरत्नम से लेकर पंकज त्रिपाठी सपोर्ट कर चुके हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि दीपिका की मांग बिल्कुल जायज है और वो इसका सपोर्ट करती हैं। नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा-वर्क लाइफ बैलेंस को बातचीत से परे ले जाने के लिए, न्यू मॉम्स को प्रैक्टिकल सपोर्ट और कंसिडेरेशन की जरूरत होती है। इसके बजाय, हमें अक्सर शर्मिंदा किया जाता है या साइडलाइन कर दिया जाता है। एक कामकाजी मां के तौर पर, मैं दीपिका पादुकोण के सही वर्किंग आवर के लिए उनकी जायज रिक्वेस्ट का सपोर्ट करती हूं। इससे पहले मणिरत्नम ने भी दीपिका पादुकोण का सपोर्ट करते हुए कहा था-मुझे लगता है कि उनकी मांग बिल्कुल जायज है। मुझे खुशी है कि वो ये मांगने के काबिल हैं। मुझे लगता है कि एक फिल्म मेकर के तौर पर आपको कास्टिंग करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए। ये डिमांड बिल्कुल भी गलत नहीं है, लेकिन ये सबसे बड़ी जरूरत है। मुझे लगता है कि ये प्रायरिटी होनी चाहिए। आपको इसे मानना होगा, इसे समझना होगा और इसके इर्द-गिर्द काम करना होगा। बता दें कि दीपिका पादुकोण पहले प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट का हिस्सा थीं। बाद में ऐसी खबरें आईं कि फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से एक्ट्रेस ने लिमिटेड वर्किंग हावर की डिमांड की थीं कहा ये भी जा रहा था कि दीपिका ने स्पिरिट के लिए 40 करोड़ रुपए फीस भी मांगी थी। इस विवाद के बाद दीपिका फिल्म से बाहर हो गईं जिसके बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने उन्हें रिप्लेस किया।