राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर की अध्यक्षता में गुरुवार को उदयन सभागार में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत 1 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ होने वाली धान क्रय प्रक्रिया के दृष्टिगत समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारियों का प्रशिक्षण आयोजित की गयी। कार्यशाला में एडीएम ने सभी क्रय एजेन्सी एवं केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी क्रय केन्द्र 1 नवम्बर से पूर्ण रूप से स्थापित और संचालित हो जाएं। उन्होंने कहा कि केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, बोरे, कृषकों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही किसानों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए धान की खरीद नियमानुसार समय से की जाय। एडीएम ने यह भी निर्देश दिया कि धान के सुरक्षित भंडारण की उचित व्यवस्था की जाय तथा केन्द्र पर कार्य करने वाले श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाय। केन्द्र प्रभारी समय से उपस्थित रहें, अन्यथा लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि जनपद में विभिन्न एजेन्सियों के कुल 40 धान क्रय केन्द्र संचालित होंगे तथा जनपद का लक्ष्य 60,000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है। धान का समर्थन मूल्य कॉमन 2369 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। अभी तक 3,188 किसानों ने पंजीकरण कराया है। कार्यशाला में सहायक आयुक्त, सहायक निबंधक सहकारिता, सभी क्रय एजेन्सी प्रभारी, क्रय केन्द्र प्रभारी एवं मंडी सचिव उपस्थित रहे।























































































































































































































































































































































































































































