Players showed excellent performance in the assembly level MLA sports competition in Hardoi.
  • October 30, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत 156 विधानसभा हरदोई के स्पोर्ट्स स्टेडियम में विधानसभा स्तरीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पी.के. वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में सत्यम मिश्रा तथा गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में हिमांशु गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूडो सब-जूनियर बालक वर्ग में 25 से 55 किग्रा तक के विभिन्न वर्गों में धर्मदास, केशव पाल, ऋषभ पाल, अजय, आकाश और सुमित विजेता रहे, जबकि जूडो सीनियर बालक (55 किग्रा) में भी सुमित ने बाजी मारी। वॉलीबॉल सब-जूनियर बालक वर्ग में S.G.R.R. पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सेंट जेवियर्स उपविजेता रही।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पी.के. सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सदर, नितिन यादव, पीटीआई देवेश मिश्रा, सूबेदार मेजर सिंह (पूर्व सैनिक), विनीता सिंह, सुमित त्रिवेदी एवं पीआरडी जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा कल्याण अधिकारी श्रेया गुप्ता ने किया, जबकि समापन व पुरस्कार वितरण भाजपा जिला अध्यक्ष हरदोई अजीत सिंह “बब्बन” की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *