Power supply disrupted due to storm, Energy Minister AK Sharma gave instructions for immediate improvement

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हालिया आंधी-तूफान, बारिश और वज्रपात के चलते कई जिलों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को युद्धस्तर पर कार्य कर तत्काल बिजली व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पेड़ों के गिरने से कई जगहों पर पोल और लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। फिर भी फील्ड में अधिकारी और कर्मचारी टॉर्च की रोशनी में भी पूरी रात कार्य कर रहे हैं।

तेज तूफान से मेरठ और हापुड़ में 220 केवी के दो बड़े विद्युत टॉवर टूटकर गिर गए। इन क्षेत्रों में 765 केवी मेटौर के वैकल्पिक स्रोत से आपूर्ति बहाल की गई है। नैहटौर मेटौर सर्किट के दो अन्य टॉवर भी टूट गए, जिनकी आपूर्ति अब अमरोहा स्रोत से की जा रही है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहान ने रात में स्वयं क्षेत्रों का दौरा कर सुधार कार्यों की निगरानी की।

AK शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत सेवा देने के लिए अधिकारी पूरी तत्परता से जुटे हैं। उन्होंने लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, नोएडा और बुलंदशहर जैसे जिलों में हुए नुकसान का जिक्र करते हुए बताया कि सुधार कार्य लगातार जारी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से संयम रखने और सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *