
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अयोध्या : अंतर्राष्ट्रीय माझी मझवार समाज की बैठक संपन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजस माझी ने संगठन में नए पदाधिकारी नियुक्त किए। शिवम माझी को कोषाध्यक्ष, उत्तम माझी को उपाध्यक्ष और पत्रकार अंकुर पांडे को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
प्रेस वार्ता में रामजस माझी ने कहा कि माझी समाज एक अहम समुदाय है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एकजुटता के संदेश का पालन करेगा। उन्होंने 2027 के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी को पुनः सत्ता में लाने के लिए संगठन द्वारा अभियान चलाने की घोषणा की।
इसके साथ ही, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी को माझी समाज का संरक्षक बनाए जाने की भी जानकारी दी गई। संगठन उनके आदेशानुसार कार्य करेगा और समाज के हितों को आगे बढ़ाएगा।