राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, रश्मिक मंदाना और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म कॉकटेल 2 की सूट में बिजी है। हालिए में कॉकटेल की टीम ने अपना यूरोप सूट कंप्लीट कर लिया है। गौरतलब है कि, अब कॉकटेल की टीम दिल्ली और गुरुग्राम में शूट करने वाले हैं। इस समय दिल्ली-NCR में प्रदूषण चरम सीमा पर है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए फिल्म की टीम खास इंतजाम करने में लगी हुई है। कहा जा रहा है कि कॉकटेल की टीम 11 से 20 नवंबर के बीच दिल्ली में शूट करेगी।
सेट पर होगा खास इंतजाम
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर. रश्मिका मंदाना और कृति सेनन 11 से 20 नवंबर के बीच दिल्ली में शूट करेंगे। मूवी की शूटिंग छतरपुर और गुरुग्राम में होगी। इस समय दिल्ली में प्रदूषण से हालात बेहद ही खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 पार जा चुका है। बताया जा रहा है कि कॉकटेल की टीम प्रदूषण को देखते हुए खासा इंतजाम कर रही है। टीम वैनिटी वैन्स में एयर पूरिफायर का इंतजाम करेगी। सेट पर सभी लोग मास्क पहनकर रहेंगे। इसी के साथ ही सेट्स पर पानी छिड़कने के लिए मशीनें होंगी। इसका इस्तेमाल हर रोज शूट से पहले सेट पर किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो शूट के बीच भी इनका इस्तेमाल किया जाएगा।
कॉकटेल का सीक्कल
आपको बता दें कि, साल 2012 में आई कॉकेटल फिल्म का सीक्वल है, कॉकटेल 2। कॉकटेल फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डाइना पेंटी तमाम एक्टर्स नजर आए हैं। अब कॉकटेल की शूटिंग जारी है। कॉकटेल का डायरेक्ट और कॉकटेल 2 को भी होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं। जल्द ही इसका शूट दिल्ली में शुरु होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *