Start the stopped pension of destitute by checking eligibility - Soumya Gururani
  • June 9, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क हरदोई : तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवैध भूमि कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि गांवों में सरकारी एवं अन्य व्यक्तियों की भूमि पर किये गये सभी अवैध कब्जों को चिन्हित करें और तहसीलदार एवं पुलिस बल की उपस्थित में सभी भूमि को कब्जा मुक्त करायें और अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि सरकार लाभार्थीप्रद योजनाओं का लाभ गरीबी रेखा के सबसे निचले पायदान के गरीब एवं असहाय लोगों को समय से उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ ग्रामों का भ्रमण कर अपनी विभागीय योजनाओं से ग्रामवासियों को जागरूक करें। पेंशन संबंधी शिकायतों पर उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जिन निराश्रित महिलाओं, वृद्वों एवं दिव्यांगों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उसकी जांच कराये और पात्रता के आधार पर पेंशन बहाल कराये। एसडीएम सुशील कुमार मिश्रा, तहसीलदार सचीन्द्र शुक्ला, डीडीओ कमलेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *