
सण्डीला / हरदोई : बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के वर्तमान सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष परेश मिश्रा एडवोकेट का आगमन विवेक द्विवेदी एडवोकेट प्रदेश संयुक्त सचिव अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद तहसील प्रागंण सण्डीला के चेम्बर पर हुआ अधिवक्ताओ की ओर से उनका माल्यार्पण करके भब्य स्वागत किया गया जिसमें उनके द्वारा अधिवक्ता हितों को ध्यान मे रखते हुये विस्तृत चर्चा की गयीं साथ ही अधिवक्ताओ के लिए नयी कानून सम्बंधित पुस्तकें भी अधिवक्ता समिति को प्रदान किया साथ मिलकर परिसर मे जनसंपर्क भी किया ।
इस अवसर पर अधिवक्ता समिति सण्डीला के अध्यक्ष नवल किशोर त्रिपाठी, एडवोकेट मंत्री सत्य कुमार, संयुक्त मंत्री पंकज त्रिपाठी ,श्रवण कुमार द्विवेदी ,एडवोकेट दीपक कुमार द्विवेदी,एड.राजेश शुक्ला, एड. सरजू द्विवेदी, एड.कमलेश कुमार एड.अनिल पाण्डेय एड. हेमंत मौर्य,एड. नागेंद्र मिश्रा,एड.एजाज अली, एड. धनीराम एड. बाबूलाल,एड.चंद्र पाल ,एड.रामकिशोर यादव अटल मिश्रा, एड.पंकज मिश्रा, एड.तुषार तिवारी, एड.नागेंद्र सिंह एड.ठाकुर प्रसाद नीरज सिंहआदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे ।