The District Magistrate and SP inspected the State Fair at Beria Ghat.
  • October 30, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :  राजकीय मेला बेरिया घाट पर जिला अधिकारी अनुनय झा  एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गंगा तट पहुंच कर निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान कमियों को देखकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि पांच दिवसीय बेरिया घाट राजकीय मेल को सफल बनाने के लिए हमें सतर्कता बरतनी होगी आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए विद्युत व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए जलापूर्ति की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए गोताखोरों को गंगा तट पर ही व्यवस्थित  रहना चाहिए  विद्युत विभाग को आवागमन में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था करनी चाहिए स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को कैंप लगाकर उपस्थित रहने के निर्देश दिए सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए।पांच दिवसीय प्रवास करने वाले साधु संतों एवं ग्रस्त आश्रम के दर्शनार्थी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित सुरक्षा मेला प्रभारी को निर्देश दिए कि रोड पर बड़े वाहनों का विगत वर्षों की तरह एंट्री पर प्रतिबंध लगाए ताकि ट्रैक्टर एवं फोर व्हीलर से आने जाने वाले बड़े वाहनों डंपर आदि से बचाओ रखना पडेगा। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी उत्पन्न न होने दी जाए टीम गठित करके अपने प्वाइंटों पर गस्त करें। क्योंकि इस मेले मे दूर दूर से श्रद्धालु पांच दिवसीय  प्रवास करने आते हैं उन्नाव सीतापुर कन्नौज शाहजहांपुर लखनऊ कानपुर हरदोई जैसे आस-पड़ोस के जनपदों से श्रद्धालु एव उनके मित्र हितेषी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी गण भी मां गंगा के तट पर स्नान करने आते हैं।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह उपजिलाधिकारी एन राम बिलग्राम क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह बिलग्राम यशवंत सिंह तहसीलदार बिलग्राम  कोतवाली मल्लावां प्रभारी शिवाकांत पांडेय सहित संबंधित विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *