Tricolour procession taken out to pay tribute to the indomitable courage and bravery of the army
  • May 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :सुरसा क्षेत्र के सेमरा चौराहा की सड़कों पर शुक्रवार की सुबह देशभक्ति का सैलाब उमड़ा। भारतीय सेना के अदम्य साहस- शौर्य को नमन करने एवं कृतज्ञता ज्ञापित करने भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मोना तिराहा से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा की अगुवाई भाजपा नेता धनंजय मिश्रा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित श्याम जी मिश्रा मंण्डल अध्यक्ष सुरसा व रोहित त्रिवेदी प्रधान प्रतिनिधि मोना ने की। सेमरा चौराहा पर शौर्य यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में शामिल लोगों के गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण परिवेश देश भक्ति के रंग में डूब गया। भाजपा नेता धनंजय मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए जो निर्णय लिए हैं, वे हम सभी के लिए गर्व की बात है। अगर आतंक के आका भारत की तरफ आंख उठाएंगे, तो हमारी सेनाएं उन्हें करारा जवाब देने को हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस सटीकता के साथ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों एवं उनके आकाओं को सबक सिखाया है, उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। मुकेश अवस्थी पेंग ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। भारतीय सेनाओं ने हमें एक बार फिर गर्व करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। शौर्य यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान में ग्रामीणों का उत्साह देखते बनता था। इस अवसर पर सुनीत प्रजापति, अमर सिंह, सन्दीप पाल, उदय प्रताप पाल, शिव शर्मा त्रिवेदी, अनुराग यादव, नीशू पांण्डेय, हर्षित द्विवेदी, अजीत सिंह, ब्रजकिशोर यादव, कृपाशंकर मिश्रा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *