
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए ISIS के दो भगोड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आतंकियों पर ₹3-3 लाख का इनाम घोषित था, जिससे कुल इनाम राशि ₹6 लाख बनती है। ये दोनों आतंकी पुणे में 2023 में हुए एक IED (Improvised Explosive Device) निर्माण और परीक्षण मामले में वांछित थे। NIA के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से ISIS से जुड़े आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और मजबूती मिली है।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है। NIA के मुताबिक, ये दोनों इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे। तभी उन्हें धर दबोचा गया। ये दोनों ISIS के लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे और पिछले दो सालों से कानून से बच रहे थे।
इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए NIA की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया हुआ था। इसके अलावा NIA ने प्रत्येक आरोपी पर तीन-तीन लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था, ताकि इनकी सूचना मिल सके। NIA की टीम ने हवाई अड्डे पर दोनों को हिरासत में लिया और फिर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।