Women were made aware under Mission Shakti
  • June 11, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवथाना, हुसेपुर, अल्हादादपुर मे बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें महिलाओ को महिला पुलिस कर्मियों ने जागरूक किया। महिला सिपाही विनीता ममता सिंह,पुष्पा यादव, पुनीता ने कहा कि मुश्किल में छात्राएं हेल्पलाइन नंबर डायल करें, मदद जरूर मिलेगी।महिला सिपाही विनीता ममता सिंह,पुष्पा यादव, पुनीता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी, सोशल मीडिया से परेशान करना या अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090 व 112 , 1076 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दें। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। थाने पर महिला हेल्प डेस्क है, जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। थाने पर जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं।
इस दौरान एसआई रितेश चौहान, एसआई देवेश, सिपाही अश्वनी,कृष्णचंद्र,शुभम यादव, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *