• September 20, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। वाशिंगटन के उपनगर वर्जीनिया में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी द्वारा सिख समुदाय पर एक टिप्पणी की गई। जिस पर सिख समुदाय के लोगों में आक्रोश हैं। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने समुदाय के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी की है। 


विरोध स्वरूप शुक्रवार को सिख समुदाय के तमाम लोग सरदार पटेल चौक पर एकत्र हुए। यहां पर राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। साथ ही मांग उठाई कि इस अमर्यादित टिप्पणी पर राहुल गांधी समुदाय के लोगों से माफी मांगे। इस मौके पर हरदोई से सुहाना जैन, सरदार नायाब सिंह ऐजा फॉर्म, जिलाध्यक्ष भारतीय सिख संघ हरदोई सरदार बलकार सिंह, सरदार बलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, जगतार सिंह, किरनदीप सिंह गोगा आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *