• October 26, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही कार ट्रैैक्टर ट्राली में घुस गर्ई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि चार लोग जख्मी हो गए। घायलों का बरेली के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। 


हादसा शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर मामा-भांजे ढाबे के पास हुआ। शुक्रवार की रात शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र महमंद निवासी आशिक का बेटा फरमान अपने दोस्त मोहल्ला महमंद निवासी अमन, सैफ, अंजल, मोहल्ला सुलेमानी निवासी धीरज व लवी के साथ कार से एक ढ़ाबे में खाना खाने गया था। जहां से रात करीब 11 बजे सभी कार से वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि मामा-भांजे ढाबे के पास हाईवे पर कट होने के कारण आगे चल रही धान से लदे ट्रैक्टर को चालक ने अचानक मोड़ दिया। जिससे पीछे से आ रही कार तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा। यहां से प्राइवेट इलाज के लिए बरेली ले जाते समय रास्ते में फरमान और सैफ की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *