• June 26, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

अजान खीरी :  बुधवार को कई स्थानो पर मौसम बदलाव और बिजली गिरने की घटना सामने आई। ऐसा ही एक हादसा थाना लखीमपुरसदर क्षेत्र के संकटा देवी मंदिर प्रागण मे स्थित द्वारिकाधीश मंदिर पर बुधवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिससे मंदिर के लेंटर में दरारें हो गई और गुम्बद भी चटक गई। सुबह से ही मौसम खराब था। आसमान में बदली गिरी थी और बूंदाबांदी भी हो रही थी। सुबह 10 बजे के करीब  आसमान पर बिजली तड़की और लखीमपुर के संकटा देवी मंदिर के प्रागण मे बने द्वारिकाधीश  मंदिर पर गिर गई। जिससे लेंटर खासा क्षतिग्रस्त हुआ है उसमें चौड़ी दरारें पड़ गई हैं। मंदिर के गुम्बद में भी चटकन आ गई। 

धमाके जैसी आवाज होने से ग्रामीण दहशतजदा हो गए। आसपास के लोग न तो यह समझ पा रहे थे कि क्या हुआ और न ही बाहर निकलने की हिम्मत जुटा पा रहे थे। काफी देर बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी और पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *