राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा और छठ पूजा को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही उन्होंने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह त्योहारों पर खुद पेट्रोलिंग करें।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में एंटी रोमियो स्क्वायड के साथ ही सादी वर्दी में पुलिस तैनात की जाए। पटाखा की दुकानों की सूची बनाकर जिले के एसपी खुद उनको चेक करें। इसके अलावा पूर्व में त्योहारों के मौके पर हुई घटनाओं वाले स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए। इसके अलावा थानों में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास करें। धार्मिक स्थलों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जाए। असामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध तरीके से निगरानी में रखा जाए। अयोध्या दीपोत्सव को लेकर एक्सेस कंट्रोल रूम में उचित व्यवस्थाएं की जाए। इसके अलावा सरयू नदी में पेट्रोलिंग को लेकर एसओपी तैयार करने, घाटों में पथ-प्रकाश व्यवस्था के साथ जल पुलिस व गोताखोरों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।