• December 25, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

शाहजहांपुर : वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का गुस्सा उस समय चरम पर पहुंच गया जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षा गृह में आयोजित जनपद रत्न अलंकरण समारोह में पुलिस की व्यवस्थाओं ने अव्यवस्था पैदा कर दी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुई थीं, लेकिन पुलिस ने रूट डायवर्जन करने की बजाय बैरिकेडिंग लगाकर हालात कर्फ्यू जैसे बना दिए।


इस वजह से न केवल आम जनता, बल्कि वीवीआईपी और नेताओं को भी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में दिक्कतें हुईं। सभी को गलियों से होकर पैदल पहुंचना पड़ा। जब यह जानकारी वित्त मंत्री खन्ना तक पहुंची, तो वह गुस्से में प्रेक्षा गृह से बाहर आ गए और सड़क पर खड़े होकर फोन पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, “15 मिनट में पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था चौपट कर दी।” पुलिस और प्रशासन की इस चूक ने कई दिनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वित्त मंत्री का रौद्र रूप और पुलिस प्रशासन की खामियां साफ नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *