• October 24, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखीमपुर। सरकारी सिस्टम की मनमानी का एक और मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में देखने को मिला है। जहां पर सेवानिवृत्त शिक्षक करीब छह साल से खेत की एक मेड़ की पैमाइश कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। 


यह मामला लखीमपुर जिले की सदर तहसील से जुड़ा है। मेड़ की पैमाइश के लिए छह साल से चक्कर लगा रहा बुजुर्ग इस कदर परेशान हो गया कि उसने अपनी समस्या भाजपा विधायक योगेश वर्मा को बताई। पीडि़त का यहां तक कहना है कि पैमाइश के नाम पर कानूनगो पांच हजार रुपये भी ले चुका है। गुरुवार को पीडि़त विधायक योगेश वर्मा के साथ स्कूटी पर सवार होकर एसडीएम अश्विनी सिंह से मिलने पहुंचा। जहां पर पीडि़त ने कानूनगो पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए एक सराकरी कागज भी दिखाया, जिस पर जुलाई की तारीख लिखी हुई थी। जिस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लापरवाह अधिकारी शासन की मंशा के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए एसडीएम से पूछा कि क्या एक मेड़ की पैमाइश कराने के लिए छह साल का वक्त लगता है। उन्होंने दो टूक एसडीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीडि़त को न्याय नहीं मिलता है तो वह समर्थकों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। विधायक और एसडीएम के बीच हुई इस तल्ख बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *