A grand Kalash Yatra was organized in Nagar Panchayat Mailani, the city was immersed in devotion and faith.
  • November 2, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर : नगर पंचायत मैलानी स्थित गायत्री मंदिर परिसर में रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के पश्चात भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर जयकारे लगाते हुए भाग लिया। कलश यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी ने श्रद्धापूर्वक कलश उठाकर किया। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः गायत्री मंदिर में सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में वातावरण “जय माता दी” और “गायत्री माता की जय” के जयघोष से गूंज उठा, जिससे नगर भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया।

महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए कलश यात्रा को भक्ति के रंग में रंग दिया। मंदिर परिसर में आकर्षक झांकियाँ भी सजाई गईं, जिनसे धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का अनुपम दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जलपान की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई। इस अवसर पर सोमदत्त प्रजापति,  समाजसेवी भवानी शंकर महेश्वरी, उमेश वर्मा, महेश माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, विमल भारद्वाज, अपना अरोड़ा सहित नगर की अनेक गणमान्य महिलाएँ, युवतियाँ और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंदिर समिति एवं नगर पंचायत कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *