Ajan Kheri: Challan of five youths for breach of peace
  • February 8, 2025
  • kamalkumar
  • 0

अजान खीरी : थाना हैदराबाद  पुलिस ने शनिवार को शान्ति भंग के मामले में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर किया चालान। थाना प्रभारी शिवा जी दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा 8 फरवरी को शान्ति भंग करने वाले 5 युवकों में अजय कुमार पुत्र मंगूलाल, संजय कुमार पुत्र मंगूलाल निवासी गण जमुनहा थाना हैदराबाद,

राजीव पुत्र इन्द्र पाल,अनूप पुत्र इन्द्र जीत,न्रपेन्द पुत्र बलराम, निवासी गण ग्राम अयोध्या पुर थाना हैदराबाद  को गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बी एन एस एस में विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *