राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : सेवा, राष्ट्रभक्ति एवं मानवता को समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष यात्रा के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर द्वारा आयोजित “सप्तरंग सांस्कृतिक सप्ताह 2025” के तृतीय दिवस राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन श्री कृष्णा मैरिज लॉन के सभागार में हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं परिषद के पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी मानवेंद्र सिंह संजय, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख नीरज सिंह, प्रांतीय अधिकारी रेखा शुक्ला, अध्यक्ष रुचि ऋतुराज, सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष शिवम सिंह बघेल, महिला सहभागिता प्रमुख अंशु बाजपेई तथा सप्ताह संयोजक डॉ. निमेष शुक्ला द्वारा मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों ने एक से बढ़कर एक हिंदी एवं संस्कृत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संयुक्त अंकों के आधार पर अजमानी इंटरनेशनल स्कूल विजेता, विद्या भारती विद्यालय माधव चिल्ड्रंस अकैडमी उपविजेता तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज को स्वान्तना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि मानवेंद्र सिंह संजय ने कहा कि भारत विकास परिषद प्रतिभाओं का मंच है, जहां प्रत्येक बच्चा अपने आप में अद्वितीय है। डॉ. राजवीर सिंह ने कहा कि लखीमपुर की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर परिषद को गौरवान्वित करती हैं।”वहीं नीरज सिंह ने ‘सप्तरंग सांस्कृतिक सप्ताह’ की सराहना करते हुए कहा कि शताब्दी वर्ष के इस आयोजन में संस्कार, संस्कृति और सेवा का अद्भुत संगम दिखाई देता है।”कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय अधिकारी रेखा शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश शुक्ला, अनिल जायसवाल, परिषद परिवार के सदस्य, विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएं, व्यापारी, वरिष्ठ नागरिक आदि उपस्थित रहे। सप्ताह संयोजक डॉ. निमेष शुक्ला, सह संयोजक डॉ. पायल राय, सप्ताह प्रभारी अमित सिंह चौहान, सह प्रभारी रचना सिंह, संरक्षक इंजीनियर हरिप्रकाश त्रिपाठी एवं सतीश टंडन, सर्व व्यवस्था प्रमुख दिव्येश मिश्रा तथा सह प्रमुख सरदार हरि शरण सिंह पाहवा रहे।
अध्यक्ष रुचि ऋतुराज ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि सप्ताह के चतुर्थ दिवस सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में मेहंदी, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।























































































































































































































































































































































































































































