
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य के एक मंत्री द्वारा देश की बहादुर सैन्य अधिकारी एवं भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताना न सिर्फ सेना का, बल्कि देश का भी अपमान है। हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी की महिला विरोधी मानसिकता लगातार सामने आ रही है। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद जांबाज नौसेना अधिकारी की पत्नी को ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को और अब भाजपा के मंत्री एक होनहार और बहादुर बेटी सोफिया कुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। भाजपा शासित राज्य के एक मंत्री द्वारा देश की बहादुर सैन्य अधिकारी व भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताना न सिर्फ सेना का बल्कि देश का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद का ढोंग पीटने वाली भाजपा अपने मंत्री का अविलंब इस्तीफा ले और देश से मांफी मांगे। हुड्डा ने कहा कि हिंदुस्तान की सेना पर पूरे देश को गर्व है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के जनजातीय कल्याण मंत्री विजय शाह का विवादास्पद बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।