
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क हरदोई : जेष्ठ माह के उपलक्ष्य में शनिवार को एस के डायग्नोस्टिक एंड डिजटल एक्स रे सेंटर पर आयोजित बालाजी के भंडारे का शुभारंभ भाजपा नेता ने पूजन अर्चन कर किया।
कस्बे केबिल्हौर कटरा मार्ग पर मल्लावा रोड स्थिति एस के डाइग्नोस्टिक एंड एक्स रे सेंटर पर शनिवार को आयोजित बाला जी के भंडारे का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक ने बालाजी का पूजन अर्चन कर छोला चावल के प्रसाद का वितरण राहगीरों को किया। एस के डाइग्नोस्टिक के संचालक संदीप कुमार, संगीत कुमार ने मुख्य अतिथि राजेश पाठक का माला पहनाकर खाटू श्याम का चित्र देकर स्वागत किया। वही रामनरेश आर्य ने राम नामी पटका पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। श्री पाठक ने बालाजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया। तत्व पश्चात राहगीरों को छोला चावल का प्रसाद वितरण किया। श्री पाठक ने कहा कि जेष्ठ माह का एक अलग महत्व है दीन दुखियों की सेवा करना पुनीत कार्य है धूप भरी गर्मी में राहगीरों को ठंडा शर्बत, छोला चावल, पूड़ी सब्जी, बूंदी का प्रसाद भक्त लोग वितरित करते है यह पुनीत का कार्य है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष, आनंद सैनी, डॉक्टर अरविंद सिंह, कौशल किशोर, आलोक कुमार, बलवंत सिंह,गिरवर सिंह शुशील सिंह, संगीत कुमार, सोनू, अनुज कुमार, सौरभ, नीतीश, हनी,मनीष, उमेश,रोहित ,संदीप,भैयालाल, माया प्रकाश अग्निहोत्री, नन्दकिशोर गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संजय मौर्य, महेंद्र सिंह आदि पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।