Asia's largest airport will start soon in UP
  • May 11, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ :  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब न केवल देश का सबसे अधिक हवाई अड्डों वाला राज्य बन गया है, बल्कि सुरक्षा और निवेश दोनों के लिहाज़ से बेहद मजबूत स्थिति में है। वर्तमान में राज्य में 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं और पांचवां, जो एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने 33 अलग-अलग सेक्टर्स के लिए 33 नीतियाँ बनाई हैं, जिससे निवेश को बढ़ावा मिला है। अब तक ₹15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारा जा चुका है। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी राज्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। छह डिफेंस कॉरिडोर में ₹50 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य है, जिससे एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डिफेंस एक्सपो के बाद से अब तक 57 एमओयू हो चुके हैं, जिनसे करीब ₹30 हजार करोड़ का निवेश रक्षा क्षेत्र में आएगा। भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा है और 2013-14 की तुलना में कई सौ गुना अधिक निर्यात कर रहा है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *