Capacity building done in view of clean survey in Nagar Panchayat Kachhauna Patseni.
  • February 17, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कछौना, हरदोई : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छी रैंकिंग के प्रयासों में जिला परियोजना प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय) पुष्पेन्द्र सिंह व निकाय लिपिक जय बहादुर सिंह ने सोमवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी के सफाई मित्रों व कार्यालय कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें घर-घर पृथक अपशिष्ट संग्रहण,अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालयों के मानक व साफ-सफाई आदि बिदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई तत्पश्चात क्रियाशील एमआरएफ सेंटर, सी०एंड डी० कलेक्शन सेंटर, वेस्ट टू वन्डर पार्क, बैकलेन व शौचालयों का निरीक्षण किया गया, जो भी कमियां पायी गयी संबंधित को तत्काल सही कराने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर  जिला परियोजना प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय) पुष्पेन्द्र सिंह, जय बहादुर सिंह, एचसीएल फाउंडेशन की संस्था सीडीसी के शेषधर द्विवेदी, पवन सिंह एवं नगर पंचायत का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *