Case registered against junior doctor for indecency with staff nurse in Shahjahanpur Medical College
  • March 2, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक स्टाफ नर्स ने जूनियर डॉक्टर नीरज दीक्षित के खिलाफ छेड़छाड़, गाली-गलौज और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण प्रशासन ने संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए हैं।

मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी पीड़िता शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने चौक कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 25 फरवरी को वह अपने केबिन में सरकारी कार्य में व्यस्त थीं, तभी ट्रामा सेंटर के जूनियर डॉक्टर नीरज दीक्षित शराब के नशे में वहां घुस आए और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज और अभद्रता की।

बार्ड ब्वॉय राहुल और अनुज के आने पर आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने अकेले रहने के कारण सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *