Child Helpline celebrated girl's birth anniversary with great pomp

आज जनपद हरदोई के ब्लाक वावन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 ने धूम धाम से मनाया कन्या जन्मोत्सव जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार निगम जी के निर्देशन पर मिशन शक्ति फेज 05 के तहत आज बावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी कन्याओं को बेबी किट देकर चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक अनूप तिवारी ने कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया इसके साथ ही उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी जिसमें कन्या सुमंगला योजना के वारे में बताया कि यदि किसी के अधिकतम दो बच्चे जिनमें एक बालिका या दोनों बालिकाएं है उन्हें कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेनें के लिए आवेदन करना चाहिए जिसके अंतर्गत कुल छ चरणों में कुल धनराशि पच्चीस हज़ार मिलने का प्राविधान है, दूसरी योजना बाल सेवा योजना के वारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी जिसमें बताया की यदि किसी बच्चे के माता या पिता या माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी है या हो जाती है के आवेदन के पश्चात पच्चीस सौ रूपये प्रतिमाह मिलने का प्राविधान है, चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 कि सम्पूर्ण जानकारी दी गयी बताया की यदि बालक या बालिका से सम्बन्धित कोई समस्या है या कोई मुसीवत है के लिए आपातकालीन सेवा चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर-1098 पर संपर्क कर सकते है, इसके साथ बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं कि जानकारी दी गयी। तत्पश्चात जन्मी कन्याओं के माता-पिता का उत्साह वर्धन भी किया गया की बेटी और बेटों में कोई भेद भाव नहीं होना चाहिए बेटी-बेटा एक सामान होते है, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान वावन हामिद अहमद उर्फ पप्पू ने सभी जन्मी कन्याओं की माताओं का उत्साह वर्धन किया, कार्यक्रम में उपस्थित रहे, डॉक्टर पंकज मिश्रा, डॉक्टर आर एन तिवारी (फार्मासिस्ट), चाइल्ड हेल्पलाइन से अमित कुमार, वरुण कुमार व अलग-अलग गाँव से पुरुष व महिलाए काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *